This is a premium alert message you can set from Layout! Get Now!

WhatsApp से Aadhaar Card डाउनलोड करें, ये हैं सबसे तेज़ और आसान तरीका

0
भारतीय के लिए पहचान प्राधिकरण (UIDAI) दी गई आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारतीयों के लिए ये एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

 महत्वपूर्ण बातेँ 

  • Aadhaar Card भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज हैं।
  • अब WhatsApp पर अपना Aadhaar Card डाउनलोड करने की सुविधा (Feature) उपलब्ध हो गई हैं।
  • Aadhaar Card का इस्तेमाल बैंकिंग income tax जैसे हर सरकारी योजनाओं के लिए जरूरी होता है।
Aadhaar Card WhatsApp पर उपलब्ध हैं 

भारतीय के लिए पहचान प्राधिकरण (UIDAI) दी गई आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारतीयों के लिए ये एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके जरिए जरिए mobile के लिए Sim card लेनी हो Railways टिकट, बैंकिंग जैसी अनेक सुविधा लेनी के लिए Aadhaar Card होने बहुत जरूरी है। अबतक सिर्फ UIDAI के वेबसाइट या mAadhaar के जरिए ही हम सब Aadhaar Card का डिजिटल कापी को डाउनलोड करते थे। लेकिन अब इसे UIDAI ने और आसान बना दिया है, अब आप या हम सब अपने Aadhaar Card को WhatsApp के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं ये एक good news है। अगर आप भी अपना आधार कार्ड को अपने WhatsApp के जरिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां आपको हम बिस्तार से बतायेंगे बस आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Golu Singh और स्वागत मेरे Techknowledge ब्लॉग पर चलिए सुरु किया जाय।

WhatsApp पर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें:
WhatsApp पर आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इन आसान से टिप्स को फालो करना है।

  1. पहला स्टेप: सबसे पहले आपको अपनी WhatsApp खोलने हैं और फिर WhatsApp content मे MyGov helpdesk नंबर +91-9013151515 को Save कर लेनी हैं 
  2. दूसरा स्टेप: और दोबारा WhatsApp को आन करनी अब आप जो नंबर को सेव किए थे उस नंबर पर आपको नमस्ते टाइप करके एक मैसेज भेजनी हैं।
  3. तीसरा स्टेप: अब आप जैसे ही मैसेज को भेजे हैं उसके reply मे आपको कई सारी सरकारी सर्विसेज का विकल्प मिलेगा ।
  4. चौथा स्टेप: और आपको उस विकल्प मे आपको डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड करने विकल्पों का चयन करनी हैं।
  5. पांचवीं स्टेप: फिर आपको अपनी बारहवीं अंकों वाला Aadhaar Card का नंबर डालना हैं, और उसे verifying करानी हैं।
  6. छठी स्टेप: फिर आपके रजिस्टर्ड नंबर यानी कि जो मोबाइल नंबर आपके Aadhaar Card के साथ रजिस्टर्ड हैं उसपे एक OTP आयेगा जिसे आपको दर्ज करनी हैं।
  7. सातवां स्टेप: जैसे ही वेरीफिकेशन complete हो जाएगा उसके तुरंत आपके Aadhaar Card आपके चैट मे Pdf फाइल में उपलब्ध हो जाएगी। अब आपको अपने हिसाब से उसे डाउनलोड करनी हैं चाहे तो आप print कर सकते यह फिर अपने भविष्य के लिए उसे अपने डिवाइस मे सेव कर सकते हैं। 

WhatsApp पर Aadhaar Card डाउनलोड करने के फायदे:


WhatsApp पर आधार कार्ड को डाउनलोड करने कई सारे फायदे हैं। जिनमें से एक फायदा बहुत की आपको UIDAI के वेबसाइट पर विजित करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जहां पर आपको logging को याद करनी पड़ती थी
WhatsApp पर Aadhaar Card को PDF को बहुत ही तेज गति से एक्सेस किया जा सकता है। और साथ ही जिन लोगों को जिन भाईयों को वेबसाइट या ऐप्लिकेशन मे उपयोग करने नहीं आता है अब वो लोग आसानी से अपने WhatsApp के माध्यम से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी महत्वपूर्ण बातेँ ये हैं कि ये OTP वेरीफिकेशन के जरिए ही आधार कार्ड डाउनलोड हो सकता है जिसका मतलब हैं ये पूरी तरह सुरक्षित हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तो आपने सीखा की कैसे अपने WhatsApp के जरिए WhatsApp से Aadhaar Card डाउनलोड करें, और मुझे विश्वास है इन तरीकों से आपको अपने Aadhaar Card को WhatsApp के जरिए डाउनलोड करने में मदद मिलेगी 

अगर ये आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने साथियों के साथ शेयर जरूर करे। और कमेन्ट बॉक्स में अपनी बात जरूर रखें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top