Pipe ka weight kaise nikale formula in hindi pdf
INTRODUCTION नमस्कार मेरा नाम Golu Singh और आप का स्वागत मेरे Techknowledge ब्लॉग पर दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से जानेंगे Pipe ka weight kaise nikale formula in hindi pdf
कि किसी भी पाइप का वजन कैसे मालूम करे (how to find the weight of pipe)
तो दोस्तो अगर आप भी अपना करियर Pipe Fitter से बनाना चाहते हैं तो मेरे वेबसाइट पर विजित कर सकते हैं क्योंकि ये वेबसाइट खास उन भाइयों के लिए बनाया गया जो अपना करियर एक अच्छा Pipe Fitter बनाना चाहते हैं तो चलिए सुरु किया जाय
पाइप का वजन कैसे निकाले?
पाइप का वजन निकालने के लिए आपको पाइप का OD आउटर डाया मालूम होनी चाहिए पाइप का thickness कितना हैं ये मालूम होनी चाहिए
और पाइप का लेंथ कितना हैं वो मालूम होनी चाहिए तो चलिए हम एक पाइप का वजन निकाल कर देखते है और समझते हैं
Pipe weight formula
1 meter lenth pipe weight calculation
(OD - Thickness) × Thickness × Lenth × .02466
इस फ़ार्मूला को इस्तेमाल करने के लिए कुछ इस प्रकार से अपने calculator से निकलेंगे
मान लीजिए OD है 220mm और पाइप का thickness हैं 12mm और पाइप का लेंथ हैं 1 मीटर जैसे कि आप image में देख सकते हैं तो कोस्ट में
(220-12) × 12 × 1.500 ×.02466 = 92.327
यानी पाइप वजन हैं 92kg 327 ग्राम ये सिर्फ डेढ़ मीटर पाइप का वजन हैं
अगर आपको डेढ़ मीटर से अधिक यानी 5 लंबे पाइप का weight पता करनी हो उससे सिर गुणा कर दे
जैसे उदाहरण के लिए
(OD × Thickness) × Thickness × lenth × .02466
तो मान लीजिए 8" पाइप का O.D 220mm है और उसका Thickness 12mm और lenth 5 meter हैं
(OD220 - Thi 12) × Thi12 × Lenth 5 × .2466 =
307KG Answer
यानी 5 मीटर पाइप lenth का वजन 307 होगा
दोस्तो Pipe ka weight kaise nikale formula in hindi pdf पाइप का वजन कैसे निकाले? Pipe weight formula ये सब हम लोगों ने बिस्तार रूप Hindi में जाना
पाइप फिटर काम काम करने के लिए ये सब जनाना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता अगर आप एक पाइप फिटर हैं क्योंकि आधा अधूरा जानकारी से आधा अधूरा काम भी होता हैं
यदि आप भी एक पाइप फिटर से अपना करियर चालू करना चाहते हैं आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ना होगा क्योंकि ये ब्लॉग पाइप फिटर के लिए समर्पित हैं यहां पर यहां पर फिटर से संबधित जानकारी मिलेगी अगर इस लेख से कुछ जानकारी मिली हो तो इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ शेयर करें धन्यवाद