पाइप फिटर किसे कहते हैं, फिटर कितने प्रकार के होतें हैं? (Types Of Fitter)
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे Techknowledge साइट पर दोस्तों आज का लेख उन भाइयों के लिए हैं जो अपना करियर Enginiring क्षेत्र में Pipe Fitter से बनाना चाहते हैं
आज के लेख के माध्यम से Pipe Fitter से संबधित जानकारी मिलेगी जैसे कि 👇
फिटर किसे कहते हैं, फिटर कितने प्रकार के होतें हैं? (Types Of Fitter)
पाइप फिटर काम क्या होता हैं
फिटर की सैलरी कितनी होती हैं
फिटर का फुल फॉर्म क्या होता है
एक अच्छा पाइप फिटर कैसे बने
ये सब जानेंगे एक एक करके तो आप से निवेदन हैं इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि इसके बारे में आपको अच्छी जानकारी मिले तो चलिए सुरु किया जाय
फिटर किसे कहते हैं? (Who is called a fitter?)
दोस्तों Fitter भी हमारी आपकी जैसे इंसान होते हैं जो किसी भी इंडस्ट्रीज में जैसे कि manufacturing माइनिंग या फिर ऑइल एंड गैस फिल्ड में मशीनरी या इक्विपमेंट का इंस्टॉलेशन फिटिंग असेंबल या रिपेयरिंग या फिर मेंटेनेंस का काम करता हो उसे Fitter कहते हैं
फिटर काम क्या होता हैं
फिटर को कई तरह के काम करने पड़ते हैं जैसे कि कुछ प्रतिशत अपने हाथों से करने पड़ते हैं जबकि कुछ मशीनों के द्वारा करने पड़ते हैं
एक फिटर को कई सारी Isometric Drawing देखनी पड़ती चुकीं Drawing के बिना कोई भी काम अपने हिसाब से नहीं किया जा सकता है
Fitter का फुल फॉर्म क्या होता है ( Full form of Fitter )
दोस्तो अगर Fitter का फुल फॉर्म की बात करे तो कुछ इस प्रकार के होता है
F > यानी फिटनेस मतलब काम करने के लिए पूरी तरह से फिट हो
I > यानी इंटेलिजेंट (intelligent) मतलब काम मे बुद्धी बिबेक का इस्तेमाल करने में माहिर हो
T > टैलेंटेड (talented) प्रतिभाशाली agin T यानी टार्गेट मतलब अपने लक्ष्य को पूरा करने में माहिर हो
E > यानी कि एफिशिएंट मतलब एक्दम कुशल हो
R > यानी regularity मतलब जिसमें नियमितता हो
दोस्तो इस प्रकार के अंदर ये सारी क्वालिटी होनी चाहिए
फिटर कितने प्रकार के होतें हैं? (Types Of Fitter)
अब यानी Fitter के प्रकार यानी के Types बात करे तो फिटर अलग अलग प्रकार के होतें हैं
फिटर निम्न प्रकार के होतें हैं???
1. मेंटेनेंस फिटर
2. पाइप फिटर
3. Milright Fitter मिल राईट फिटर
4. असेंबली फिटर
5. बेंच फिटर
6. Auto Fitter आटो फिटर
Pipe Fitter उसे कहते जो पानी के लाइन ऑइल लाइन गैस लाइन, के कार्य करने में सक्षम हो पाइप Fitter का मुख्य काम पाइप से संबधित कार्य होता हैं और इसे करने के पाइप फिटर Isometric Drawing का इस्तेमाल करते हैं
#मेंटेनेंस फिटर
मेंटेनेंस फिटर यानी वो होते हैं जो मशीनरी इक्विपमेंट यानी आसान शब्दों मे कहा जाय तो रिपेयरिंग का कार्य करते हो जैस की कोई मशीन खराब हैं तो उस मशीन के कल पुर्जे को बदलकर ठीक करना ये सब काम एक मेंटेनेंस Fitter के द्वारा ही किया जाता है
#बेंच फिटर
बेंच फिटर यानी जो लोग बेंच वाइज का का इस्तेमाल करते हुए कुछ काम करते हो जैस की कटिंग ग्रेडिंग बेंच फिटर को 60 प्रतिशत कार्य अपने हाथों से करने पड़ते हैं और जबकि बाकी कार्य मशीनरी द्वारा करते हैं
#मिलराईट फिटर (MILRIGHT FITTER)
Milright Fitter वो होते हैं जो फैक्ट्रियों में बड़े बड़े मोटर पम्प कन्वेयर इत्यादि को बड़े ही सही और सटीक तरीके से करते हो उसे ही milright Fitter कहते हैं
#Auto Fitter आटो फिटर
ऑटो फिटर उसे कहते जो गाड़ियां को रिपेयरिंग करते हो जैसे कि खराब गाड़ियां के कल पुर्जे को बदलकर ठीक करना हो
#ASSEMBLY FITTER असेंबली फिटर
Assembly Fitter यानी वो लोग होते हैं जो Assembly line पर मशीन या इंजन का पार्ट पुर्जे का असेंबल करते हो या आसान शब्दों मे कहा जाय तो किसी मुख्य पार्ट पुर्जे को एक साथ जोड़कर मशीन का रूप देना हो
#एक अच्छा पाइप फिटर कैसे बने?
दोस्तो अगर बात की जाय की एक अच्छा पाइप फिटर कैसे बने
तो कुछ इस प्रकार की बातों पर ध्यान केंद्रित करना होगा एक अच्छा Pipe Fitter बनने के लिए ये पाइप फिटर में गुड़ होना अति आवश्यक है
1. आपको अपने बॉडी को बिलकुल फिट रखना होगा क्योंकि एक अच्छे Fitter में चुस्ती फुर्ती होना अति आवश्यक है
2. आपको लिखना पढ़ना आना चाहिए
3. आपको Isometric Drawing देखनी आना चाहिए
3. आपको Pipe के बारे जानकारी होनी चाहिए जोकि इंडस्ट्रीज में कई प्रकार के पाइप होते और हर कामों अलग Types के पाइप का इस्तेमाल किया जाता है
ये भी पढ़े > What Is Pipe, Types Of Pipe In Hindi | पाइप क्या होती है, पाइप कितने प्रकार के होतें हैं
4. Grender Machine चलाना आना चाहिए क्योंकि पाइप में vewal और कटिंग के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है
6. पाइप का O.D I.D C.F मालूम होनी चाहिए
7. पाइप फिटिंग मालूम होनी चाहिए
8. Tape Measuring देखना आना चाहिए
9. और सबसे महत्वपूर्ण चीज जो हैं आपको PPE का ज्ञान होनी चाहिए
#फिटर की सैलरी कितनी होती हैं
अब जानते हैं एक पाइप फिटर Fitter की सैलरी इंडिया और बाहर के देशों में जैसे दुबई बहरीन कुवैत कतर में जैसे देशों में Fitter की सैलरी कितनी होती हैं
अगर बात करें इंडिया में एक Fitter या पाइप फिटर की सैलरी की तो इंडिया में औसतन सैलरी एक अच्छे Fitter की 30000 हजार तक लगभग होती जोकि 8 घण्टे ड्यूटी होती हैं और ओवर टाइम्स अलग
और वही आउट ऑफ इंडिया की तो एक अच्छे Fitter की सैलरी 40000 से 50000 हजार तक के बीच होती हैं और ओवर टाइम्स अलग
निष्कर्ष
दोस्तो पाइप फिटर किसे कहते हैं, फिटर कितने प्रकार के होतें हैं? (Types Of Fitter) पाइप फिटर काम क्या होता हैं फिटर की सैलरी कितनी होती हैं एक अच्छा पाइप फिटर कैसे बने यहाँ आपने (Types Of Fitter) के बारे में जानकारी प्राप्त की
Pipe Fitter का काम करने के लिए इंसान के अंदर धर्य सहनशीलता की जरूरत पड़ती है क्योंकि पाइप फिटर का काम करने के लिए ज्ञान होना अति आवश्यक है
यदि आप अपना करियर एक अच्छे Pipe Fitter से बनाना चाहते हैं आपको हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ना होगा। क्योंकि ये ब्लॉग उन लोगों के लिए जो एक कुशल पाइप फिटर बनाना चाहते हैं यहां पर पाइप लाइन से संबधित वो सारी जानकारी उपलब्ध हैं