What Is Pipe, Types Of Pipe In Hindi | पाइप क्या होती है, पाइप कितने प्रकार के होतें हैं
What Is Pipe? Types Of Pipe In Hindi
INTRODUCTION: नमस्कार भाईयों मेरा नाम Golu Singh हैं दोस्तों आज का लेख माध्यम से समझेंगे कि What Is Pipe, Types Of Pipe In Hindi | पाइप क्या होती है, पाइप कितने प्रकार के होतें हैं तो दोस्तों इस लेख ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा knowledge मिले
What Is Pipe? पाइप क्या होती हैं?
किसी भी तरल पदार्थ यानी गैस पानी तेल भाप आदि को एक जगह से दूसरी जगह प्रवाहित करने के लिए जिस माध्यम का उपयोग किया जाता है उसे ही Pipe कहते हैं।
TYPES OF PIPE
दोस्तों बनावट के आधार पर पाइप दो प्रकार के होते हैं
1. सीम पाइप ( Seam Pipe )
2. सीमलेस पाइप ( Seamless Pipe )
- सीम पाइप ( Seam Pipe ) उसे कहते हैं जिसके अंदर बाहर जोड़ हो या weld निशान दिखाई देता है उसे सीम पाइप ( Seam Pipe ) कहते हैं
- जिस पाइप के अंदर बाहर welding का निशान नहीं होता हैं उसे सीमलेस पाइप ( Seamless Pipe ) कहते हैं
डायामीटर के अनुसार पाइप को दो श्रेणियों में बांटा गया है
1. स्माल बोर ( small Bore)
- जब हम 2" इंच से कम साइज के पाइप में काम करते हैं तो उसे स्माल बोर ( small Bore ) कहते हैं
2. बिग बोर ( Big Bore )
- जब हम 2" इंच से ऊपर के साइज के पाइप में काम करते हैं तो उसे बिग बोर ( Big Bore ) कहते हैं
पाइप Schedule क्या होता हैं - Types Of Pipe
दोस्तों Schedule पाइप के Thickness को कहते हैं यदि आसान शब्दों मे कहा जाए तो पाइप के मोटाई को ही (Schedule) कहते हैं। मतलब जितनी Schedule का पाइप होगा उतने ही Schedule के मान के बराबर उस पाइप का thickness होगा।
दोस्तों Schedule के अनुसार पाइप को कई निम्न भागों में बांटा गया है जैसे कि
Sch 20, Sch 40, Sch 60, Sch 120, Sch 140, Sch160, Sch 80/XS, Sch XXS,
ये भी पढ़े - Pipe Main OD ID CF Kya Hota Hain 2025 Very Easy
पाइप के प्रकार
दोस्तों इंडस्ट्रीज में होने वाले मुख्य तौर पर उपयोग किए जाने वाले पाइप का नाम कुछ इस प्रकार के होतें हैं
1. CS ( Corban Steel ) Pipe
2. MS ( Mild Steel ) Pipe
3. SS ( Stainless Steel ) Pipe
4. G.I ( Galvanised iron ) Pipe
5. Copper Pipe
6. P V C ( Poly Vinyl Chloride Pipe
CS Corban Steel Pipe - (कार्बन स्टील पाइप)
CS कार्बन स्टील पाइप यह पाइप स्टील लोहा और कार्बन को मिलाकर बनता है इस पाइप को कम गलनांक वाली शुद्ध कार्बन सामग्री होती है इसे ही CS पाइप कहते हैँ यह पाइप मार्केट में ज्यादा महंगा होती
MS Mild Steel Pipe - ( माइंल्ड स्टील पाइप)
यह पाइप काफी प्लेन होती हैं इसकी खास चीज़ हैं कि इसका इस्तेमाल इंडस्ट्रीज में बहुत ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाला पाइप हैं।
SS Stainless Steel Pipe
यह पाइप काफी मजबूत और टिकाऊ होते इनका उपयोग हाई प्रेसर और ज्यादा दबाव वाली पाइप लाइन के लिए किया जाता है इसकी कीमत बाजार में काफी महंगी होती है इस पाइप को आर्गन वेल्डिंग करके जुड़ा जाता है।
G.I - Galvanised iron Pipe
G.I (जी आई पाइप) इसका फूल फार्म Galvanised iron Pipe होता है इस पाइप के अंदर और बाहर Zink का coting किया होता जो और ये सिल्वर calor का दिखता हैं और इसका उपयोग घरों में पानी को पहुचाने के काम में लिया जाता है।
Copper Pipe
यह पाइप तांबे धातु से बना होता इसका प्रयोग ठंडा तथा गर्म पानी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुचाने का कार्य में लिया जाता है और इसका इस्तेमाल यंत्रों के निर्माण में भी लिया जाता है यह पाइप आसानी से Bend हो जाते हैं यह पाइप Heat के सूचालक है।
P V C दोस्तों इसका फुल फॉर्म (Poly Vinyl Chloride) Pipe होता है यह पाइप (Poly Vinyl Chloride) द्वारा निर्मित thermoplastic हैं इस पाइप उपयोग ठंडे और गर्म लगभग (180°F) के लिए किया जा सकता है यह पाइप काफी टिकाऊ होता यह पाइप लचीला होता है और यह पाइप को ज्यादातर घरों के उपयोग मे लिया जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तो इस लेख में What Is Pipe, Types Of Pipe In Hindi | पाइप क्या होती है, पाइप कितने प्रकार के होतें हैं जाना भी और समझा अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने साथियों के बीच सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे ताकि उनको भी ये जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद 👃